सारेगामापा लिटिल चैंप्स के प्रतियोगी के लिए कुमार सानू की उदारता छू लेगी आपका दिल!

न्यूज़ डेस्क : पिछले सात सफल सीजंस से बाल गायकों की मधुर आवाजों और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ रियलिटी टेलीविजन पर राज करने के बाद ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स अब सीजन 8 के साथ लौट आया है। इस नए सीजन में बाॅलीवुड प्लेबैक की गोल्डन तिकड़ी – अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू जजों के रूप में नजर आएगी और पॉपुलर एंकर मनीष पॉल इस शो को होस्ट करेंगे। इस शो में पहुंचे जबर्दस्त टैलेंट और जजों की जुगलबंदी के साथ-साथ मनीष की कॉमिंग टाइमिंग इस सीजन में दर्शकों के लिए एक ट्रीट साबित होगी।

 

शूटिंग के दौरान एक टैलेंटेड प्रतिभागी के लिए कुमार सानू की उदारता देखकर दर्शक चैंक पड़े। नागपुर के 9 वर्षीय ग्रांथिक सारेगामापा लिटिल चैंप्स के मेगा ऑडिशन के लिए आए थे, जहां उन्होंने सभी जजों का दिल जीत लिया। हालांकि उन्हें प्रतियोगिता में आगे जाने के लिए मेडल नहीं मिल पाया, लेकिन उन्होंने सभी जजों के दिल के तार जरूर छेड़ दिए। उनका कोई सरनेम नहीं है, क्योंकि जब वो पैदा हुए थे तब उनके पिता ने उसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया था।

 

उसकी मां ने अकेले उसकी परवरिश की, जो एक स्थानीय अस्पताल में नर्स हंै। जहां उनकी मां उसे एक अच्छी जिंदगी देने के लिए हरदम कोशिश करती हैं, वहीं उनके पास संगीत प्रशिक्षण का खर्च उठाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं, जिसके लिए ग्रांथिक दीवाने हैं! जब ग्रांथिक ने ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन‘ गाया तो सभी जजों ने उनमें वो काबिलियत देखी, लेकिन फिर भी उन्हें महसूस हुआ कि सारेगामापा लिटिल चैंप्स में आने से पहले उन्हें कुछ संगीत प्रशिक्षण की जरूरत है, ताकि वो अगले साल पूरी तैयारी के साथ वापस आ सकें।

 

उनकी सीखने की ललक से प्रभावित होकर कुमार सानू ने ग्रांथिक की आर्थिक मदद करने का फैसला किया ताकि वो अगले साल अपनी मजबूत दावेदारी के साथ लौट सकें। सिर्फ इतना ही नहीं, जब ग्रांथिक ने बताया कि उनका सपना है कि उनकी अपनी एक साइकिल हो, तो कुमार सानू ने सेट पर उन्हें एक साइकिल गिफ्ट करके उनके बचपन का सपना पूरा कर दिया। यह देखकर सभी दर्शक भावुक हो गए और वो सानू दा की उदारता के कायल हो गए!
ऐसी ही कुछ और दिल छू लेने वाली कहानियां देखने के लिए ट्यून इन कीजिए सारेगामापा लिटिल चैंप्स, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Comments are closed.