सांसद कुलस्ते ने की रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात

मण्डला। मण्डला संसदीय क्षेत्र की प्रस्तावित रेल लाईन का विगत वर्ष पूर्ण हो चुके सर्वे को लेकर मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपते हुये मांग की कि राजनंदगांव, मण्डला, जबलपुर प्रोजेक्ट एवं पेन्ड्रा, डिण्डौरी, घंसौर, मण्डला रेलवे प्रोजेक्ट जिसका सर्वे 2017-18 पूर्ण हो चुका है

साथ ही बिलासपुर मुंगेली, मण्डला, जबलपुर 1997 का स्वीकृत प्रोजेक्ट एवं रायपुर, जबलपुर स्वीकृत प्रोजेक्ट का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है रेल मंत्रालाय द्वारा उपरोक्त प्रोजेक्ट की राशि भी सर्वे के साथ तय की गई है इस विषय को लेकर रेल मंत्री से अतिशीघ इन प्रोजेक्टों को प्रारंभ करने की मांग की है साथ ही मण्डला, नैनपुर, जबलपुर रेल लाईन को शीघ प्रारंभ करने चर्चा की। रेल मंत्री पीयूस गोयल ने उपरोक्त प्रोजेक्ट को शीघ ही कार्य रूप में अमल लाने हेतु आश्वस्त किया है।

Comments are closed.