मीटू पर कृति सेनन ने कहा की अब लोग डरने लगे है

न्यूज़ डेस्क : तनुश्री दत्ता ने जब पिछले साल मीटू मूवमेंट शुरू किया तो इसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम फंसे। एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर तक पर महिलाओं ने बेहद गंभीर आरोप लगाए। इसी के चलते फिल्म इंडस्ट्री से कई हस्तियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया तो वहीं कुछ आरोप के बाद भी जस के तस बने रहे। हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में बताया कि मीटू आने से बॉलीवुड में क्या बदलावा आया?

 

इंडिया टुडे से बातचीत में कृति सेनन ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि लोगों ने इसके बारे में बात करना शुरू किया। अपनी बात दुनिया के सामने रखने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए। अच्छा ये है अब लोग बोल रहे हैं। कृति ने आगे कहा कि मैं ये तो नहीं जानती कि इंडस्ट्री अब सेफ है या नहीं लेकिन इतना जरूर है कि अब लोगों में डर पैदा हो गया है। लोग जानते हैं कि अब अगर वो कुछ गलत करेंगे तो नौकरी से जा सकते हैं।

 

ये मूवमेंट बहुत जरूरी था। बता दें कि पिछले साल सितंबर में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने #MeToo कैंपने के जरिए नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। तनुश्री ने कहा था कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी।

Comments are closed.