इंदौर, अगस्त 2019: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर में जन्माष्टमी के पावन पर्व को श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इस पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विभिन्न कक्षा के छात्र भगवान श्रीकृष्ण और गोपियों की वेशभूषा में बहुत ही सुन्दर दिखाई दिए एवं उन्होंने मनमोहक भूमिकाएँ निभाईं। साथ ही छात्रों को “बुराई पर अच्छाई की जीत” का संदेश दिया गया।
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर के प्राइमरी विंग के छात्र कृष्ण, गोपियों इत्यादि की पोशाक में आए और अपनी भूमिकाओं को बहुत सुन्दर तरीके से निभाया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम में भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई। गाना और मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। सीनियर विंग के लिए इंटर हाउस मटकीफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां छात्रों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध दही से भरी मटकी फोड़ने का प्रयास किया।
मटकी फूटने पर छात्रों को उपदेश दिया गया कि जब हम स्वयं को अहंकार, क्रोध, घृणा, हताशा की नकारात्मक भावनाओं से मुक्त करेंगे तो हम प्रेम, अपनापन, स्नेह के रूप में जीवन के वास्तविक सार को प्राप्त कर सकते हैं। भगवान कृष्ण की लीलाओं को प्रस्तुत किया गया जिससे कार्यक्रम और अधिक मजेदार बना गया।
Comments are closed.