‘कृष्णा चली लंदन‘ की साजन और उसकी पत्नी गुड्डन पहुंचे इंदौर

इंदौर, 20 जुलाई 2018: स्टार प्लस के शो ‘कृष्णा चली लंदन‘ की कहानी कानपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें एक चाॅकलेट ब्वाॅय राधे और महत्वाकांक्षी कृष्णा की प्रेम कहानी दिखाई गई है। अपनी शादी से जुड़े रीति-रिवाजों को पूरा करने के बाद अब यह जोड़ी वैवाहिक जीवन में कदम रखने जा रही है। एक ओर जहां, कृष्णा को लगातार शुक्ला परिवार द्वारा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर, राधे अक्सर अपनी पत्नी एवं परिवार के बीच संतुलन बनाये रखने के लिये खुद को फंसा हुआ महसूस करता है।

 

इस शो में दिखाया गया है कि किस तरह दो अलग-अलग स्वभाव के लोग विवाह के बंधन में बंध गये हैं और उन्हें पता नहीं है कि शादी के बाद उनके साथ क्या होने वाला है। शुक्ला परिवार एक ट्राॅफी वाइफ चाहता था और कृष्णा घर के तौर-तरीके को बदलने के लिये चुनौतियों का सामना कर रही है। राधे हर कदम पर अपनी पत्नी कृष्णा का साथ देने वाला पति है। वह हर कोशिश में कृष्णा की मदद करने और परिवार के साथ ताल-मेल बिठाने में उसका साथ देने की कोशिशों में जुटा रहता है। इन सबमें राधे का साथ दे रहा है उसका दोस्त साजन (अभिनंदन जिंदल) और उसकी पत्नी गुड्डन (कौशिकी राठौड़)।

 

साजन और गुड्डन अपने अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। वे लगातार कृष्णा और राधे को मुश्किल हालातों से निकालने में मदद करते हैं। हालांकि, साजन हमेशा राधे को समझाता रहता है कि एक पति को अपनी पत्नी के साथ कितना सख्त होना चाहिये, लेकिन असलियत में वह अपनी पत्नी के साथ एक रोमांटिक और प्यार भरा व्यवहार करता है। ये दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और एकसाथ प्यारे पल बिताते हैं।

अपने किरदार साजन के बारे में बताते हुये अभिनेता अभिनंदन जिंदल ने कहा, ‘‘मुझे साजन का किरदार निभाने में काफी मजा आ रहा है, क्योंकि यह मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर निकालता है। मैं असली जिंदगी में अपने किरदार से अलग हूं, क्योंकि साजन के रूप में मैं पर्दे पर एक चुलबुला और मनोरंजक शख्स हूं। वह राधे का बेस्ट फ्रेंड है और उसके लिये कुछ भी करेगा। मुझे शो में रंगीन किरदार निभाना अच्छा लगता है और अपने कॅरियर में पहली बार इस तरह की भूमिका निभाते हुये मुझे बहुत खुशी हो रही है।‘‘

 

कौशिकी राठौड़, जो कि गुड्डन की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘यह मेरा पहला शो है और मैं स्टारप्लस की शुक्रगुजार हूं कि वह दर्शकों के लिये ‘कृष्णा चली लंदन‘ जैसा शो लेकर आये हैं। मेरा किरदार एक ऐसी पत्नी का है, जो अपने पति साजन से काफी प्यार करती है। वह राधे और कृष्णा की मदद करती है। वह उन्हें अपना ही दोस्त समझती है और उनकी मदद करने के लिये हमेशा तैयार रहती है। मुझे गुड्डन का किरदार निभाने में मजा आ रहा है और मुझे लगता है कि यह भूमिका मेरे अभिनय कॅरियर की एक परफेक्ट शुरूआत है।‘‘

 

 

Comments are closed.