‘जीत गई तो पिया मोरे’ में होंगे एक्टर क्रिप सूरी

एक सुलझी हुई सुंदरी जो किसी राक्षस को भी वश में कर ले…
ज़ी टीवी पर जल्द शुरू होने वाले ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ के रूपांतरण
‘जीत गई तो पिया मोरे’ में होंगे एक्टर क्रिप सूरी

एक नन्ही बच्ची को उसके दादाजी एक परिकथा सुनाते हैं – ‘‘एक छोटी सी लड़की को एक राक्षस जैसा ड्रैगन उठा ले जाता है। इस लड़की को 15 साल तक वह अपनी कैद में रखता है और फिर उसके सपनों का राजकुमार आता है जो उस राक्षस को मारकर राजकुमारी को आजाद कर देता है….’’ लेकिन कहानी के बीच में ही वह नन्ही बच्ची पूछ बैठती है, ‘‘लेकिन 15 साल का इंतजार क्यों? यदि मैं राजकुमारी होती तो मैं उस ड्रैगन को ही अपने वश में कर लेती!’’

‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ एक कालजयी काल्पनिक कथा है जो पीढ़ियों से लोग सुनते और पसंद करते आ रहे हैं। अब जी टीवी की अगली पेशकश ‘जीत गई तो पिया मोरे’ में ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ का भारतीय रूपांतरण प्रस्तुत किया जाएगा। इस कहानी की राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है जहां एक गांव में लंबे समय से दो परिवारों की दुश्मनी चल रही है। इस शो में देवी नाम की एक लड़की की कहानी है, जो निडर होकर सही सवाल पूछती है। वह अपनी तकदीर के भरोसे बैठे रहने के बजाय खुद अपनी तकदीर लिखना चाहती है। वह अपनी रक्षा के लिए किसी राजकुमार का इंतजार करने के बजाय खुद ही अपनी जिंदगी के इस राक्षस को काबू में करना चाहती है।

मशहूर प्रोड्यूसर्स जय और किन्नारी मेहता के निर्माण में बन रहा शो ‘जीत गई तो पिया मोरे’ आपको सुजानगढ़ ले जाता है जहां चैहान और रजावत परिवार कई दशकों से एक दूसरे के दुश्मन हैं। उनकी दुश्मनी पूरे गांव में प्रसिद्ध है। चैहान मानते हैं कि रजावत परिवार में शादी करना अभिशाप है, लेकिन फिर तकदीर ऐसा मोड़ लेती है कि चैहानों को जबर्दस्ती अपनी बेटी देवी की शादी रजावत परिवार के सबसे छोटे बेटे अधिराज से कराने पर मजबूर होना पड़ता है। उसकी शादी का हर दिन एक नई चुनौती बनकर आता है लेकिन इससे देवी हताश होने के बजाय खुद अपनी तकदीर लिखने का फैसला करती है। वह अधिराज को एक हैवान से अपने सपनों का राजकुमार बनाने का निर्णय लेती है।

इस शो में पॉपुलर एक्टर क्रिप कुमार अधिराज के रोल में नजर आएंगे। जी टीवी के साथ अपने दूसरे शो के बारे में बताते हुए यह एक्टर कहते हैं, ‘‘दो साल की कड़ी मेहनत के बाद जब मेरा पिछला शो खत्म हुआ तो मैंने तीन महीनों का ब्रेक ले लिया था ताकि मैं आराम से यह सोच सकूं कि अब आगे क्या करना है। मैं हमेशा अपने पिछले रोल से कुछ अलग करना चाहता हूं। जब मैंने ‘जीत गई तो पिया मोरे’ की कहानी सुनी तो मुझे यह किरदार तुरंत पसंद आ गया क्योंकि इसमें मुझे अपने लुक के साथ प्रयोग करने के साथ-साथ अपने अभिनय का एक अलग रंग पेश करने का मौका भी मिलेगा। यह एक प्रेम कहानी है जहां हीरो दरअसल एंटी-हीरो है – एक क्रूर आदमी जिसमें ग्रे शेड्स हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे टीवी पर यह अलग तरह का किरदार निभाने का मौका मिला। हम यहां दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हैं और मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह शो और मेरा किरदार पसंद आएगा।’’
‘जीत गई तो पिया मोरे’ जल्द ही आपके टेलीविजन स्क्रीन पर आएगा। शो के बारे में अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहिए इसी जगह पर!

Comments are closed.