इंदौर। कोरोना वायरस कोविड 19 के चलते श्री हैहय श्रत्रिय समाज धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा संचालित निहालपुरा स्थित जायसवाल गेस्ट हाऊस पर जिला प्रशासन द्वारा कोरेनटाईन सेंटर की कल शुरुआत की।
इसकी सम्पूर्ण रूपरेखा और व्यवस्था संस्था के महामंत्री श्री राजीव जायसवाल एवं प्रशासन की ओर से इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिया एवं कार्यपालक अभियंता श्री एन एल महाजन द्वारा की गयी। श्री राजीव जायसवाल ने गेस्ट हाउस में उपलब्ध सभी सुविधाएँ प्रशासन द्वारा निर्धारित कोरेनटाईन सेंटर के मापदंडों के अनुरूप तैयार करके अत्यंत कम समयावधि में दी।
Related Posts
प्रशासन द्वारा निर्धारित समयसीमा में उपलब्ध कराने में गेस्ट हाऊस के व्यस्थापक श्री हरिनारायण जायसवाल एवं सहयोगी श्री सुरेश जायसवाल की कड़ी मेहनत थी। कोरोना के अत्यंत ही संवेदनशील एवं कनटेनमेंट क्षेत्र में सभी व्यवस्था करपाना सराहनीय है। कोषाध्यक्ष श्री योगेन्द्र जायसवाल ने कार्यों का अवलोकन किया और अपने अनुभवों से बदलाव कराये जिससे प्रशासन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। संस्था के सभी ट्रस्टियों की ओर से चैरमेन श्री विजयकांत जायसवाल एवं अध्यक्ष श्री महेश कुमार जायसवाल द्वारा कोविड 19 विपदा के चलते प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।
शाम होते-होते कोरेनटाईन सेंटर पर ४५ लोगों को पहुँचाया गया जिसमें लगभग १५ पुरुष, २० महिलायें और १० बच्चे हैं। यह सभी लोग जो अगले आदेश तक यहीं रहेंगे। इन सभी लोगों की चाय व खाने की व्यवस्था प्रशासन करेगा।
Comments are closed.