न्यूज़ डेस्क : केद्रीय वित्त मंत्रालय के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल को दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया से भुगतान न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी मिली है। इसकी जानकारी सान्याल ने ट्वीट कर दी। सान्याल ने कहा कि वोडाफोन आइडिया के कस्टमर केयर से किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी में अपना अपना नंबर पोर्ट करने के बाद बकाया भुगतान करने के लिए उन्हें धमकी भरे कॉल आए। हालांकि वोडाफोन आइडिया ने कहा कि मामले को सुलझा लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि संजीव सान्याल ने कुछ समय पहले अपना वोडाफोन आइडिया का सिम किसी और कंपनी में पोर्ट किया था, जिसके बाद से ही उन्हें वोडाफोन आइडिया के कस्टमर केयर से धमकी मिलनी शुरू हुई। दूरसंचार कंपनी उनसे बकाया पेमेंट मांग रही थी। हालांकि सान्याल का कहना है कि उनके ऊपर एक रुपये के पेमेंट का भी बकाया नहीं है।
ट्राई और टेलीकॉम मंत्रालय का लेंगे सहारा
इस संदर्भ में सान्याल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि उन्हें हर दिन वोडाफोन आइडिया कस्टमर केयर से फोन आता है। सान्याल ने अपने ट्वीट में वोडाफोन आइडिया के कस्टमर केयर को भी टैग किया। उन्होंने लिखा कि वे इसके खिलाफ भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) और टेलीकॉम मंत्रालय का सहारा लेंगे।
सान्याल के अनुसार, उनको जो फोन कॉल आते हैं, उसके जरिए बुहत ही बुरे तरीके से व्यवहार किया जाता है। यह एक तरह से धमकी वाला कॉल होता है। उन्हें पेमेंट नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है। आगे उन्होंने आम लोगों की दिक्कतें समझते हुए कहा कि इस तरह के फोन कॉल से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आम लोगों को दूरसंचार कंपनियां किस तरह से डराती होंगी।
कितने पैसों का है मामला?
वित्त मंत्रालय के प्रधान आर्थिक सलाहकार ने आगे बताया कि हर बार कंपनी की मांग अलग होती है। कंपनी अपने मूड के हिसाब से कभी उनसे 938 रुपये मांगती है, तो कभी 146 रुपये की पेमेंट के लिए कॉल किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह वोडाफोन आइडिया के आंतरिक सिस्टम की खामियां हैं या फिर यह एक स्कैम है।
Comments are closed.