जानिये, ओलंपिक की तैयार्री कर रहे खिलाड़ियों को तैयारी के लिए क्या कुछ मिलता है सरकार से

न्यूज़ डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का दल पदकों के लिए जूझ रहा है। पदक तालिका की सूची में भारत 60वें स्थान के बाद दिखता है। बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं जो गरीबी के भंवर से निकलकर ओलंपिक तक पहुंचे हैं। खिलाड़ियों को तैयारी के लिए क्या कुछ मिलता है, इसका एक उदाहरण भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग में देख सकते हैं। यहां की स्थिति से जिला या राज्य स्तर पर खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं का अंदाजा लगाने में आसानी रहेगी।

 

 

 

ऑल इंडिया पोस्टल टूर्नामेंट और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, जिनके लिए डाक निदेशालय कोचिंग कैंप आयोजित करता है, वहां अभी तक 85 रुपये प्रतिदिन डाइट मिलती रही है। गत माह ही उसे बढ़ाकर 200 रुपये किया गया है। अगर इन खिलाड़ियों को किसी दूसरी जगह के लिए यात्री करनी पड़ती तो उन्हें डेली फूड अलाउंस के तौर पर मात्र 150 रुपये मिलते थे। अब इस राशि को टूर्नामेंट के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन किया गया है। इसमें यात्रा का खानपान खर्च भी शामिल है।

 

 

 

बता दें कि 24वीं पोस्टल स्पोर्ट्स बोर्ड मीटिंग में लिए गए कई निर्णयों को अब लागू किया जा रहा है। सेक्रेटरी पोस्टऔर डीजी पोस्टल सर्विसकी अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब डेली अलाउंस और रिफ्रेशमेंट अलाउंस को मर्ज कर दिया जाएगा। डेली फूड अलाउंस अब 500 रुपये होगा। कोचिंग कैंप के दिनों में खिलाड़ियों को 85 रुपये की बजाए दो सौ रुपये मिलेंगे। इंडिविजुअल इवेंट जैसे बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस व एथलेटिक्स और साइकिलिंग आदि खेलों के लिए कैश प्राइज में बदलाव किया गया है।

 

 

 

पहले प्रथम आने वाले खिलाड़ी को 1200 रुपये मिलते थे, अब वह राशि 1500 रुपये हो गई है। दूसरे स्थान पर आने वाले को 900 रुपये मिलते थे, जिसे अब 1200 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह तीसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को 600 रुपये का ईनाम दिया जाता था। यह ईनाम राशि अब 1000 रुपये हो गई है। फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी व हॉकी में जीतने वाली टीमों को मात्र 500 रुपये का कैश अवार्ड मिलता था। अब उसे 1000 रुपये किया गया है। इसी तरह रनर अप टीम को पहले तीन सौ रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है। ये राशि पूरी टीम को मिलती है।

 

 

 

ऑल इंडिया पोस्टल टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को किट अलाउंस प्रदान किया जाता है। पहले यह राशि 1000 रुपये थी। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस राशि में कौन से खेल की किट मिलती है। इसे अब 1500 रुपये कर दिया गया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान इंडियन पोस्टल टीम को बतौर किट अलाउंस 2000 रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि 1500 रुपये थी। इन खिलाड़ियों को ट्रैक सूट खरीदने के लिए 1500 रुपये मिलेंगे। यह राशि साल में एक बार मिलेगी। खास बात है कि ये राशि सभी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी, केवल ऑल इंडिया पोस्टल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ही दी जाएगी। पहले ट्रैक सूट दो साल में एक बार मिलता था। अब प्रतिवर्ष ट्रैक सूट देना सुनिश्चित किया गया है।

 

Comments are closed.