जानिये, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने क्या बताया जीडीपी का अर्थ , दिया नया नाम

न्यूज़ डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीडीपी वाले बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है। इस बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सांसद पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए जीडीपी का अर्थ- जी से सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी, डी से उनके राजनीतिक गुरु दिग्विजय सिंह और पी से पी. चिदंबरम है। वे क्या जाने जीडीपी का अर्थ।

 

 

 

राहुल ने जीडीपी का मतलब ‘गैस-पेट्रोल-डीजल’ बताया था

इससे पहले बुधवार को राहुल ने कहा था कि जीडीपी का मतलब है कि गैस, डीजल और पेट्रोल। जीडीपी बढ़ने का मतलब है कि इनके दामों में बढ़ोतरी। 2014 के मुकाबले रसोई गैस की कीमत 116 फीसदी बढ़ी। पेट्रोल के दाम 42 फीसदी बढ़े और डीजल की कीमत में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रही सही कसर सरकार देश की संपत्तियों को बेचकर पूरा कर रही है।

 

 

सरकार के फैसलों से जनता नाखुश

उन्होंने कहा था कि मोदी जी कहते रहते हैं कि जीडीपी बढ़ रही है, वित्त मंत्री कहती हैं कि जीडीपी में ऊपर की ओर का रुख दिख रहा है। तब मैं समझा कि जीडीपी का मतलब है ‘गैस-डीजल-पेट्रोल’।’ राहुल ने कहा कि पहले पीएम ने कहा कि वह नोटबंदी कर रहे हैं और वित्त मंत्री कहती हैं कि वह मुद्रीकरण कर रही हैं। लोग पूछ रहे हैं कि दोनों में हो क्या रहा है?

 

 

 

सरकार पर लगाया था बड़ा आरोप

कांग्रेस सासंद ने कहा था कि सरकार ने जीडीपी के जरिए 23 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। यह जीडीपी, सकल घरेलू उत्पाद से नहीं बल्कि गैस-डीजल-पेट्रोल है। उन्होंने सवाल किया कि ये 23 लाख करोड़ रुपये कहां गए? जब 2014 में यूपीए सरकार से बाहर हुई थी, तब एलपीजी सिलिंडर 410 रुपये में था। आज इसकी कीमत 885 रुपये प्रति सिलिंडर है। सरकार को इसके लिए जनता के सामने जवाब देना होगा।

 

 

Comments are closed.