न्यूज़ डेस्क : दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वैसे तो यह हर तरह के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन इससे तीन तरह के लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। पहला- कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) वालों को, दूसरा- पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को और तीसरा- मोटे और अधिक वजनदार लोगों को। ऐसे लोगों को वायरस जल्दी अपना शिकार बना लेता है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि मोटे और ज्यादा वजन वाले लोग कोरोना वायरस की चपेट में आने पर गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं और उनकी मौत होने की आशंका भी ज्यादा है। यह रिपोर्ट ब्रिटेन की थी, इसलिए वहां की सरकार ने इसपर सख्ती से ध्यान देते हुए लोगों के लिए नए नियम बनाए हैं, जिससे मोटापा कम हो और लोग स्वस्थ रहें। इससे कोरोना का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा। आइए जानते हैं मोटापा कम करने के लिए बनाए गए उन नियमों के बारे में…
मोटे लोगों की सूची में दूसरे स्थान पर ब्रिटेन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में सबसे मोटे लोगों की सूची में ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है। यहां के अधिकतर बुजुर्ग तो खैर मोटापे के शिकार हैं हीं, साथ ही दो तिहाई युवा भी इसकी चपेट में हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 10-11 साल का तीन में से एक बच्चा या तो अधिक वजन वाला है या मोटा है।
वजन कम करने से जिंदगी भी बचेगी और सरकार का पैसा भी
इस कोरोना काल के दौरान ऐसा माना जा रहा है कि वजन घटाना जिंदगी बचाने के समान है। ब्रिटिश सरकार के स्वास्थ्य सचिव मैट हानकॉक का कहना है कि अगर हर व्यक्ति करीब ढाई किलो भी अपना वजन कम करता है तो पांच साल में सरकार को 960 करोड़ रुपये जैसी बड़ी धनराशि बचाने में मदद मिल सकती है।
क्या है नए नियम में?
ब्रिटिश सरकार ने जो नए नियम बनाए हैं, उनमें स्टोर्स के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट यानी अंदर आने-जाने वाले स्थानों पर मीठे और वसा बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों को रखना प्रतिबंधित कर दिया गया है। सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले खाद्य पदार्थों पर ‘बाय वन गेट वन’ यानी एक पर एक मुफ्त वाली स्कीम नहीं दी जा सकेगी। स्टोर्स को प्रोत्साहित किया जाएगी कि वो फलों और सब्जियों पर अधिक से अधिक डिस्काउंट दें, ताकि लोगों का ध्यान उस ओर जाए।
रात 9 बजे के पहले जंक फूड के विज्ञापन पर प्रतिबंध
चूंकि जंक फूड मोटापा और वजन बढ़ाने के सबसे बड़े कारक होते हैं, इसलिए सरकार ने टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रात 9 बजे के पहले इसके विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया है। सिर्फ यही नहीं, सरकार ने लोगों को वजन घटाने में मदद करने वाले डॉक्टरों को इन्सेंटिव (प्रोत्साहन राशि) भी देने का फैसला किया है। साथ ही रेस्टोरेंट, कैफे और स्टोर्स को यह भी सलाह दी गई है कि वो खाद्य पदार्थों पर कैलोरी लेवल जरूर लगाएं।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने फिट रहने की दी है सलाह
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी लोगों को मोटापा और वजन कम करने और फिट रहने की सलाह दी है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने खुद यह स्वीकार किया है कि जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, तब वे मोटे थे।
Comments are closed.