न्यूज़ डेस्क : कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कोई भी दवाई नहीं बन पाई है। आपको बता दें देश दुनिया में कोविड-19 की दवाई को लेकर कई ट्रायल चल रहे हैं, पर अभी तक कोई भी दवाई बन नहीं पाई है।
इस समय कोरोना के गंभीर मरीजों को बचाने के लिए प्लाज्मा थेरेपी को कारगर माना जा रहा है। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत करने की तैयारियां चल रही हैं। आज हम आपको प्लाज्मा थेरेपी से जुड़ी जानकारियां देंगे।
प्लाज्मा थेरेपी क्या है?
खून से प्लाज्मा को अलग कर मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी जाती है। पहले भी प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग कई बीमारियों में हो चुका है। कोरोना वायरस से जान बचाने के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग किया जा रहा है। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ हो जाने के बाद उसके शरीर में एंटीबॉडी बन जाती हैं। ये एंटीबॉडी व्यक्ति के खून के अंदर मौजूद प्लाज्मा में होती हैं। इसे ही कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्तियों को चढ़ाया जाता है।
प्लाज्मा थेरेपी की मदद से कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके व्यक्ति के शरीर में मौजूद एंटीबॉडी की सहायता से मरीज के रक्त में मौजूद वायरस को समाप्त किया जा सकता है।
सदियों से हो रहा है प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल
प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल सिर्फ कोरोना वायरस में ही नहीं हो रहा है। इससे पहले से इसका इस्तेमाल होता आ रहा है। आपको बता दें सार्स, मर्स और एच1एन1 जैसी महामारियों के इलाज में भी प्लाज्मा थेरेपी का ही इस्तेमाल किया गया था।
किन मरीजों को दी जाती है प्लाज्मा थेरेपी
ऐसे मरीज जो ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के बाद भी ठीक नहीं हो पाते हैं, उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी जाती है। कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कौन कर सकता है प्लाज्मा डोनेट
कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके मरीज प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। इसके अलावा कोई भी स्वस्थ व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। स्वस्थ व्यक्ति अगर प्लाज्मा डोनेट करता है तो उसकी सेहत पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ता है।
स्वस्थ व्यक्ति से 200-250 ml प्लाज्मा लिया जाता है और मरीज को 200 ml तक ही दिया जाता है।
प्लाज्मा डोनेट करने के नियम
कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने के 28 दिन बाद प्लाज्मा डोनेट किया जा सकता है।
18 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के स्वस्थ व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं।
प्लाज्मा डोनेट करने वाले का वजन 50 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए।
प्लाज्मा डोनेर का हीमोग्लोबिन काउंट 8 से ऊपर होना चाहिए।
अगली स्लाइड में जानिए कौन प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकता है..
बीमार व्यक्ति और गर्भवती महिलाएं नहीं कर सकती प्लाज्मा डोनेट
जिन लोगों को कोई बीमारी है वे प्लाजमा डोनेट नहीं कर सकते हैं। जैसे-
डायबिटीज
कैंसर
हार्ट से संबंधित समस्याएं
लीवर प्रॉब्लम
कीडनी से संबंधित बीमारियां
ब्लड प्रेशर की समस्या
इसके अलावा गर्भवती महिलाएं भी प्लाजमा डोनेट नहीं कर सकती हैं।
Comments are closed.