नई दिल्ली । जल्द ही रेल यात्रियों को आकर्षक रंगों वाले कोच में सफर करने का मौका मिलेगा। इसके लिए पुराने कोच को भी नया रूप देने की तैयारी है। आकर्षक रंगों में रंगे कोच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लाए गए, जिनका रेल मंत्री पीयूष गोयल व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने निरीक्षण किया।
ट्रेनों में लगने वाले परंपरागत कोच को आकर्षक बनाने के लिए इनके रंग में बदलाव किया जाना है। इसके लिए राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान से सुझाव मांगे गए थे।
बुधवार को अलग-अलग डिजाइन व रंगों के कोच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लाए गए। सफेद, नारंगी व नीले रंग के कोच खूबसूरत लग रहे थे। रंग बदलने में प्रति कोच करीब 70 हजार रुपये खर्च आएगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अलगअलग श्रेणी के कोच के रंग में बदलाव के साथ ही महिला विशेष व अन्य ट्रेनों के रंग बदलने पर भी विचार किया जा रहा है। ट्रेनों की साफ-सफाई, कोच में आधुनिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई बदलाव किए गए हैं। इसी कड़ी में अब कोच के रंग भी बदलने की तैयारी है।
ट्रेनों में लगने वाले कोच को आकर्षक बनाने के रेलवे ने कमर कस ली है। इनके रंगों को बदलने के लिए राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान से सुझाव मांगे गए थे। उन्हीं के अनुसार बदलाव किया जा रहा है।
Comments are closed.