लिवरपूल। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 17वें दौर के मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड को हराने के बाद लिवरपूल के कोच जोर्गन क्लॉप ने माना कि उनकी टीम का प्रदर्शन दमदार रहा। लिवरपूल ने ईपीएल के मैच में जोसे मोरिन्हो की युनाइटेड को 3-1 से मात दी। क्लॉप ने कहा कि हमारी शुरुआत शानदार रही। यह लिवरपूल में मेरे आने के बाद से अब तक टीम द्वारा किए सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है।
क्लॉप ने कहा, पहले हाफ में हमने दमदार प्रदर्शन किया और केवल एक ही गोल किया लेकिन मुझे नहीं लगता कि युनाइटेड जैसी टीम के खिलाफ कोई भी चार या पांच गोल दागने की अपेक्षा करता है। हमने शानदार खेल दिखाया और हमारी पासिंग भी बेहतरीन रही। इस जीत के बाद लिवरपूल 45 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर मौजद है। दूसरे पायदान पर काबिज सिटी के 44 अंक हैं।
Comments are closed.