महिला संगठन ने वर्ष 2020 में किये जाने वाले सामाजिक कार्यों का त्रैमासिक कैलेंडर जारी किया
*इंदौर, जनवरी 2020:* श्री माहेश्वरी महिला संगठन मेघदूत क्षेत्र, इंदौर द्वारा पतंग उत्सव “उत्तरायण” का आयोजन 12 जनवरी 2020 को ला ओमनी गार्डन में किया गया l बड़ी संख्या में परिवार सहित लोगों ने आयोजित कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लिया और रविवार की गुनगुनी दोपहर भर आनंद का उत्सव मनाया।
इस अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता, तिल्ली के व्यंजन, बच्चो की निम्बू रेस, सब खेलो सब जीतो, तंबोला जैसी अनेक आकर्षक प्रतियोगिताओं में आकर्षक पुरस्कार जीते l
Related Posts
*संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना मंत्री ने बताया कि* – इस कार्यक्रम में फ़ूड ज़ोन, गेम ज़ोन पर लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, ढेर सारी पतंगें उड़ाई गईं और गिल्ली डंडा खेला गयाl मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में हमने अपने वरिष्ठजनों को महत्वपूर्ण फील कराने के और बच्चों में पिछली पीढी के साथ तारतम्य बैठाने के उद्देश्य से दादा दादी पोता पोती रैम्प वॉक का आयोजन किया गया जिसकी काफी सराहना हुई।
कार्यक्रम प्रभारी सुश्री रुचिता माहेश्वरी ने बताया कि इस आयोजन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाने का संकल्प लिया था जिसका हम पालन कर सके।
संस्था द्वारा वर्ष 2020 का पहला कार्यक्रम सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने के अवसर पर अगले तीन महीनों का सामाजिक कार्यक्रमों का कैलेंडर भी जारी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पलक मंत्री ने और आभार प्रदर्शन नेहा माहेश्वरी ने किया।
Comments are closed.