किम कर्दशियां की है चाहत, लोग करें उनका सम्मान

नई दिल्ली: ‘बदनाम हुए तो क्या नाम न होगा’ में यकीन करने वाली किम कर्दशियां का हृदय परिवर्तन होता नजर आ रहा है. किम कर्दशियां अपने हॉट फोटोशूट से लेकर लीक हुए वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. किम कर्दशियां को बैठे-बैठे सुर्खियां लूटना खूब आता है. फिर चाहे वह पेड़ पर चढ़कर न्यूड फोटो खिंचवाना हो या फिर बेबी बंप दिखाना. लेकिन अब उन्होंने जो इच्छा जताई है उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां चाहती हैं कि लोग उन्हें हमेशा एक अच्छी इंसान के रूप में याद रखें.

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के हवाले से न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बताया है कि टेलीविजन का एक लोकप्रिय चेहरा होने के बावजूद, 36 वर्षीया अभिनेत्री का कहना है कि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य ‘अच्छा इनसान’ बनना है. किम ने कहा, “मैं चाहती हूं कि मुझे हमेशा एक अच्छे इंसान के रूप याद रखा जाए.” वे चाहती हैं कि लोग उन्हें पसंद करें और साथ ही उन्हें सम्मान दें. उन्होंने कहा, “मैं दोनों चाहूंगी, दोनों महत्वपूर्ण हैं.” लोकप्रियता के चरम पर पहुंच जाने के बाद इस तरह के ख्याल आना अच्छा है. लेकिन किम कर्दशियां अपने बोल्ड एटीट्यूड की वजह से ही दुनिया भर में पहचान रखती हैं. देखना यह है कि वे अपनी इस नई इमेज के लिए क्या करेगी?

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.