सोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने ऐतिहासिक सिंगापुर शिखर वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्योंगयांग आने का न्यौता दिया है। इसके साथ ही किम ने अमेरिका की यात्रा करने पर भी सहमति जताई है। जानकारी के मुताबिक किम जोंग उन ने ट्रंप को उनकी सुविधा के हिसाब से प्योंगयांग की यात्रा करने का निमंत्रण दिया है
जबकि ट्रंप ने भी किम जोंग उन को अमेरिका आने के लिए आमंत्रित किया है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने खुशी-खुशी एक-दूसरे के निमंत्रण स्वीकार कर लिए है और इस बात को भी माना है कि यह डीपीआरके-अमेरिका के रिश्तों में सुधार के लिए एक और मौका देगा। डीपीआरके उत्तर कोरिया का संक्षिप्त नाम है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने अमेरिका से सुरक्षा संबंधी गारंटी के बदले ‘पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण’ की दिशा में काम करने का वादा किया है. इसी वादे के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी ऐतिहासिक शिखर वार्ता का समापन हुआ था जिससे एशिया प्रशांत क्षेत्र की जियो-पॉलिटिक्स (भू-राजनीति) नया आकार ले सकती है और क्षेत्र में तनाव कम हो सकता है।
Comments are closed.