मेलबर्न। भारत के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि वह टेस्ट टीम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। ख्वाजा वैसे तो सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन टीम में विक्टोरिया के मार्कस हैरिस को भी चुना गया है और वह भी सलामी बल्लेबाज हैं। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच का कहना है। ऐसे में ख्वाजा किस नंबर पर खेलेंगे इस पर संशय है। ख्वाजा हालांकि किभी भी नंबर पर खेलने को तैयार हैं।
मीडिया खबरों में ख्वाजा के हवाले से लिखा है, मैं कहीं भी बल्लेबाजी कर खुश हूं। हैरिस सलामी बल्लेबाज हैं और मैं उनसे पारी की शुरुआत करने की उम्मीद करता हूं। ख्वाजा अभी चोट से वापसी कर रहे हैं। वह शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में विक्टोरिया के खिलाफ होने वाले मैच से वापसी करेंगे। अपनी चोट के बारे में ख्वाजा ने कहा, मैं अब ठीक हूं। अब यह सिर्फ क्रिकेट खेलने की बात है। अभ्यास में मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच ऐडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होगा।
Comments are closed.