इंदौर, फरवरी 2020: शहर के केसर बाग रोड स्थित अर्बन हाट बाज़ार में 22 फ़रवरी से 8 मार्च तक 16 दिवसीय खादी बाज़ार प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैl यह प्रदर्शनी भारत सरकर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित की जा रही हैl इस 16 दिवसीय प्रदर्शनी में कई संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. जैसे की भजन संध्या, खादी फैशन शो, शहनाई वादन, तबला वादन, इत्यादि।
प्रदर्शनी के संयोजक श्री पंकज दुबे ने बताया कि “यह प्रदर्शनी 22 फ़रवरी से शुरू होगी और 3 मार्च तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में देश के दूर दराज के गाँव के कारीगर 1000 से भी अधिक प्रकार के खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों का संग्रह लेकर आयेंगे l इन उत्पादों में बंगाल का सिल्क और मलमल, बनारसी साड़ियां, राजस्थान के कम्बल, जयपुर के जूते, उत्तरप्रदेश के कालीन, कश्मीर की पश्मीना शॉल, से लेकर सीहोर के मसाले, प्रतापगड़ का आंवला, मेघदूत ग्रामोद्योग का सतरीठा शैम्पू, परफ्यूम, कश्मीर के ड्राय फ्रूट्स, हेल्थ प्रोडक्ट्स, हर्बल प्रोडक्ट्स में साबुन, शेम्पू, क्रीम, हेयर ऑइल इत्यादि शामिल होंगे l
Comments are closed.