देहरादून : स्कूल नेशनल टेलेंट सर्च के अंतर्गत खेले गये मैच में केन्द्रीय विद्यालय गौचर ने जीआईसी आदिबद्री की टीम को आठ विकेट से पराजित कर मैच जीत लिया।
यहां गौचर एनएससीए के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय गौचर एवं जीआईसी आदिबद्री की टीम के बीच खेला गया।
मैच में जीआईसी आदिबद्री की टीम ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 53 रन बनाकर केन्द्रीय विद्यालय गौचर की टीम ने दस ओवर की समाप्ति पर दो विकेट खोकर मैच को आठ रन से जीत लिया।
इस अवसर पर कोडिनेटर नरेन्द्र शाह, प्रदेश कोडिनेटर उमेश चन्द्र जोशी, पवन सिंह भंडारी, जयकृत सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे। अम्पायर नितेश बिष्ट व अनूप चौहरी रहे जबकि स्कोरर दीपिका कैन्तुरा ने स्कोर की भूमिका निभाई।
Comments are closed.