न्यूज़ डेस्क : केरल के कोझिकोड में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया, जिसके बाद दुबई से लौट रही वंदेभारत एक्सप्रेस की इस फ्लाइट के दो टुकड़े हो गए। कोझिकोड का हवाई अड्डा भौगोलिक रूप से “टेबल टॉप” है। मतलब हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द खाई है। मौसम खराब था और दृश्यता भी कम थी, शायद यही कारण था कि रनवे चूकने के बाद विमान फिसल गया और इसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
क्या होता है टेबल टॉप रनवे?
- टेबल टॉप रनवे अमूमन पठार या पहाड़ के शीर्ष पर होता है
- इसमें कई बार एक तरफ या कई बार दोनों तरफ गहरी ढाल होती है, जिसके नीचे घाटी होती है
- ऐसे रनवे दिखने में जितने सुंदर होते हैं, यहां लैंडिंग उतनी ही जोखिम भरी होती है
- लैंडिंग और टेक ऑफ (उड़ान भरने) दोनों के दौरान खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है
पायलट की मौके पर ही मौत
कोरोना के अलावा भारी बारिश और भूस्खलन की मार झेल रहे केरल में हुए इस दर्दनाक हादसे में चालक दल के 6 सदस्यों सहित 191 यात्री सवार थे। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। विमान में सवार यात्रियों में 128 पुरुष, 46 महिलाएं और 10 बच्चे थे। कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की संख्या अभी बढ़ने का अनुमान है। फिलहाल राहत कार्य जारी है।
Comments are closed.