हैदराबाद । केंद्र सरकार कर्ज के बोझ से दबी एयरलाइन में नई पूंजी डालने पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार एयर इंडिया के कामकाज में सुधार को लेकर जरूरी समर्थन उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। नागर विमानन मंत्रालय के सचिव आर चौबे ने कहा कि स्थिति अनुकूल होने के बाद विनिवेश योजना पर विचार किया जाएगा।
चौबे ने कहा कि एयर इंडिया में पूंजी डाले जाने के बारे में जल्दी ही निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी मदद इसी आधार पर दी जाएगी कि एयर इंडिया निर्धारित समय सीमा में अपेक्षाओं पर खरा उतरे। जब कभी सरकार समर्थन देगी एयर इंडिया के लिए उन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए निश्चित समय सीमा होगी।
सरकार एयर इंडिया के कामकाज में सुधार को लेकर जरूरी समर्थन उपलब्ध कराएगी। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया में हिस्सेदारी बिक्री के लिए कोई बोलीदाता आकर्षित नहीं किया जा सका। बोली जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई थी।
Comments are closed.