न्यूज़ डेस्क : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तों में छूट देने की मांग की है। साथ ही टीकाकरण की उम्र सीमा की बाध्यता भी हटाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि देशभर में नए सिरे से कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने नई चिंता और चुनौती पेश की है। इसलिए हमें टीकाकरण अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा। अगर नए केंद्र खोलने के नियमों को सरल किया जाता है और सभी को टीका लगाने की इजाजत दी जाती है, तो दिल्ली सरकार सभी दिल्लीवासियों को तीन महीने के अंदर टीका लगा सकती है।
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें हर कदम पर केंद्र का सहयोग मिला है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमारी इन बातों पर भी गौर करेंगे, जिससे कोरोना के खिलाफ प्रभावी लड़ाई लड़ी जा सके।
टीकाकरण केंद्रों की संख्या तत्काल बढ़ाने की आवश्यकता है। टीकाकरण केंद्रों को लेकर केंद्र सरकार ने कई कठिन नियम और शर्तें लगाई हैं, जिनमें ढील देने की जरूरत है। मसलन केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक, टीकाकरण केंद्र केवल अस्पतालों या डिस्पेंसरी में ही बनाए जा सकते हैं। शुरू में यह इसलिए किया गया था कि यदि किसी पर वैक्सीन का दुष्प्रभाव हो तो तुरंत उसका अस्पताल में इलाज किया जा सके।
पिछले तीन महीनों में टीकाकरण से यह साफ हो गया कि वैक्सीन सुरक्षित है। इसलिए अनुरोध है कि इस शर्त को हटाया जाए, ताकि स्कूलों, सामुदायिक भवनों और अन्य स्थानों पर बड़े स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाए जा सकें। हां, इस क्रम में सावधानी या एहतियात बरतना जरूरी होगा और हम ऐसा करेंगे भी। हम हर जगह एम्बुलेंस आदि का इंतजाम करके रखेंगे।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि टीकाकरण की उम्र सीमा की बाध्यता हटाते हुए इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया जाए। जो लोग मेडिकल तौर पर टीका नहीं लगवा सकते, उन्हें छोड़कर, हमें सबको टीका लगाने का काम शुरू करना चाहिए। इससे लोगों में झिझक दूर होगी और ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाने के लिए सामने आएंगे। जितने ज्यादा लोगों को टीका लगेगा, उतना ही करोना बीमारी के फैलने की गति कम होगी।
मुख्यमंत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि युद्धस्तर पर टीकाकरण करके हम प्रभावी तरीके से करोना से निजात पा सकते हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें हर कदम पर केंद्र का सहयोग मिला है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमारी बातों पर गौर करेंगे।
Comments are closed.