केजरीवाल ने किया सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान

न्यूज़ डेस्क : दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और सामान्य श्रेणी के छात्रों को भी जय भीम मुख्यमंत्री योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए आर्थिक सहायता को 40,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है।

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली कैबिनेट के निर्णयों के बारे में पत्रकारों को बताया कि पहले यह योजना सिर्फ अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए थी जिसके तहत 40,000 रुपये तक की सहायता दी जाती थी।

 

 

“दिल्ली सरकार द्वारा जय भीम मुख्यमंत्री योजना और प्रतिभा विकास योजना चलाई जा रही है।
इसके तहत
SC बच्चों के लिए 40000 की आर्थिक सहायता दी जाती थी परंतु अब कैबिनेट ने इसे बढ़ाकर 1लाख कर दिया है और अब योजना SC, OBC और सामान्य गरीब बच्चों के लिए भी लागू होगी”-

 

 

केजरीवाल के मुताबिक, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को 12 महीने की कोचिंग के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस आवेदक की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम है, वे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि, दिल्ली सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब दिल्ली में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं।

 

Comments are closed.