मानहानि केस- केजरीवाल ने कोर्ट मे लिखित मे मांगी बीजेपी नेता से माफ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज दिल्ली हाईकोर्ट मे चल रही मानहानि केस मे माफ़ी मांग ली है l केजरीवाल ने हरियाणा बीजेपी के नेता और पूर्व संसद अवतार सिंह भडाना को देश का सबसे भ्रस्ट व्यक्ति है l केजरीवाल के इस बयान पर अवतार ने केजरीवाल पर मानहानि का केस दर्ज किया था और एक करोड हर्जाना के रूप मे दावा किया था l अवतार सिंह ने दिल्ली के पटियाला कोर्ट मे मानहानि का दावा किया था l

केजरीवाल ने अपने माफीनामा मे लिखा है की वो अपने सहयोगी के बहकावे मे आकर अवतार के खिलाफ ऐसा बयान दिया था l उन्होने कहा की उनको बाद मे जब इसकी जानकारी मिली की यह आरोप गलत है तो मै माफ़ी मांगता हु l साथी केजरीवाल ने अपने लिखित हलफनामे मे कहा है की उनका अवतार पर इस तरह का आरोप लगा कर उनकी छवि ख़राब करने का कोई मकसद नहीं था l   

 

 

 

Comments are closed.