नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के आईएएस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से सुरक्षा के आश्वासन मिलने के बाद मुख्यमंत्री के साथ औपचारिक चर्चा के लिए तैयार हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे अपनी सुरक्षा और सम्मान के प्रति ‘ठोस हस्तक्षेप’ को लेकर आशान्वित हैं। इस कदम के बाद सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों द्वारा गत फरवरी में मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथितरूप से हमला किए जाने को लेकर आप सरकार और नौकरशाहों के बीच चार महीने से चला आ रहा गतिरोध खत्म हो सकता है।
एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के अधिकारियों की एसोसिएशन ने कहा कि वे ‘पूर्ण समर्पण’ और ‘उत्साह’ के साथ काम करना जारी रखेंगे।
ज्ञात रहे कि केजरीवाल ने रविवार को नौकरशाहों को आश्वासन दिया था कि वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने दायरे में आने वाली सभी शक्तियों और संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को अपने परिवार का हिस्सा बताया था। केजरीवाल ने टि्वटर पर कहा था,
‘मुझे बताया गया है कि आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने संवाददाता सम्मेलन में अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। मैं उन्हें आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने दायरे में उपलब्ध सभी शक्तियों और संसाधनों का इस्तेमाल करूंगा। यह मेरा दायित्व है।’
Comments are closed.