नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर शुक्रवार के दिन किसी सेलेब्रिटी की एंट्री होती है और आज के दिन का गेम किसी विशेष वजह से खेला जाता है. आज शो पर ट्रांसजेंडर गौरी सावंत हॉट सीट पर नजर आएंगी. वे कौन बनेगा करोड़पति-9 के सेट पर बेवजह नहीं आई हैं. उनका इरादा यहां से जीती जाने वाली राशि का इस्तेमाल सेक्स वर्कर्स के लिए घर बनाने में करने का है. दिलचस्प यह है कि गेम में उनका साथ देने के लिए मशहूर सिंगर ऊषा उत्थुप आएंगी. गौरी बताएंगी कि वे ऊषा उत्थुप की बहुत बड़ी फैन हैं, और उन्हीं की तरह कपड़े भी पहनती हैं.
इस तरह शो में ऊषा की आवाज और अमिताभ बच्चन के साथ उनकी यादों के अलावा गौरी सावंत के संघर्ष को भी देखा जा सकेगा. जिसकी वजह से यह एपिसोड धमाकेदार रहने वाला है. यह भी देखना मजेदार रहेगा कि गौरी कितनी राशि जीत पाती हैं, जिससे वे अपने उद्देश्य के करीब पहुंच सकें. वैसे भी मस्ती के साथ गेम और सवाल तो रहेंगे ही. यानी भरपूर मसाला रहने वाला है. इन दिनों KBC-9 अपनी लोकप्रियता की वजह से टीआरपी की दौड़ में शहरी इलाकों में शीर्ष पर बना हुआ है. अमिताभ बच्चन का स्टाइल, आवाज और करोड़ रु जीतने की उम्मीद शो को जनता के बीच लोकप्रिय बनाए हुए हैं.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.