कैटरीना की रियल लाइफ से जुड़ी जीरो?

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की फिल्म जीरो रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में जहां शाहरुख एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य रोल में हैं। यहां आपको बतला दें कि शाहरुख बौने हैं तो वहीं अनुष्का सेरेबल पेल्सी से पीड़ित एक साइंटिस्ट महिला का रोल प्ले कर रही हैं, जबकि कैटरीना कैफ नशे की लत से परेशान महिला का रोल अदा कर रही हैं।

नशे की लत से बाहर निकलने का किरदार निभा रहीं कैटरीना के बारे में कहा जा रहा है यह उनके रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है। सूत्रों की मानें तो कैटरीना कैफ की पर्सनल लाईफ में भी नशे की उलझनें कुछ कम नहीं थीं। दरअसल रणबीर कपूर के ब्रेकअप के बाद कैटरीना बहुत बुरे दौर से भी गुजर चुकी हैं।

बहरहाल अब फिल्म जीरो बड़े पर्दे पर आ चुकी है, इसलिए दर्शक खुद देखकर यह फैसला कर सकते हैं कि कैटरीना की रियल लाईफ और रील लाइफ में कितना सामंजस्य रहा है। जबकि यह देखने वाली बात है कि बौने के रुप में बऊआ के किरदार के साथ शाहरुख न्याय कर पाए हैं या नहीं। फिल्म जीरो का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है, जो काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Comments are closed.