प्राप्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि हिमाचल में पढ़ने वाला कश्मीरी छात्र था तहसिंह गुल को पुलवामा में होने वाले हमले की पहले से जानकारी थी ।
उसने फेसबुक पर एक आतंकी संगठन के पोस्ट पर कमेंट किया था । जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर हिमाचल के बद्दी जिले की पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है । छात्र पर आरोप है कि छात्र ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक देश विरोधी पोस्ट शेयर किया उस पोस्ट में लिखा था कि उसे इस हमले की पहले से जानकारी थी ।
इस पर छात्र ने हमलावर को लिखा था कि ख़ुदा आपको आप को जन्नत बक्से । पुलिस मामले की जांच कर रही है । जानकारी मिली है कि यहां पढ़ने वाले छात्र को पुलवामा में होने वाले हमले की पहले से जानकारी थीं ।उसने फेसबुक पर एक आतंकी संगठन के पोस्ट पर कमेंट किया था इसमें या जिक्र था कि पुलवामा में आईईडी से विस्फोट करने जा रहे हैं, इस पर तहसील ने कमेंट किया अल्लाह तल्लाह आप को सलामत रखे ।
Comments are closed.