कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह गिरफ्तार l

नई दिल्ली : प्रवर्तन निर्देसालय (ED) ने कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को देर रात श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है l आतंकी फंडिंग के मामले में हुर्रियत के सात नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है l इस के साथ ही कश्मीर के तीन और बडे अलगाववादी नेता याशिन मालिक, मीरवीजर उमर फारूक और सय्यद अली शाह गिलानी को नज़रबंद कर लिया है l साथ ही शाह को दिल्ली आदालत मे पेश किया जायेगा l 

साथ ही ED इन सभी अलगाववादी नेताओं की दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों मे मौजूद सम्पतियो की भी जाच कर रही है l इन नेताओं के पुरे देश में निवेशों का भी जाँच किया जा रहा है l सरकार इस बात का पता करने मी जुटी है की इन नेताओं के पास इतनी सम्पति कहा से आई l जाँच एजेंसी को दिल्ली मे अभी एक नेता की करोड़ो की सम्पति का पता चला है l साथ ही इन सम्पतियो का जरिया क्या रहा यह भी पता करने मे लगी है l एजेंसी बहुत जल्द ही इन नेताओं के सम्पति और संबंधो पर सनसनीखेज खुलासा करने वाली है l अभी तक पकडे गए सभी नेताओं के सम्बन्ध आतंकियो से पाए गई है और उनको आतंकियो से फंडिंग की भी जानकारी मिली है l इन मे से कुछ नेताओं के तार सीधे सैय्यद सलौउदीन से भी जुड़े है l 

 

 

 

Comments are closed.