कश्मीर : सेना ने 10 लाख का इनामी आतंकी अबू दुजाना को मर गिराया l

काश्मीर : आतंक का एक और रूप अबू दुजाना जिस पर 10 लाख का इनाम था को आज सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ मे मर गिराया l यह एक बड़ी सफलता सुरक्षा बलों के हाथ लगी है l सेना द्वारा लगातार आतंक पर किये जा रहे करवाई के फलस्वरूप यह एक और सफलता सेना को लगी है l सेना ने घाटी मे 250 आतंकियों का नाम अपने लिस्ट मे शामिल किया है जो यहाँ आतंक फैला रहे है l

कल रात आधी रात को सेना को सुचना मिली की आतंकी अबू दुजाहा एक माकन मे छिपा है l तब सुरक्षा बलों ने उस को मारने का पूरा प्लान तैयार किया और उस एरिया को सभी तरफ से घेर लिया l  आतंकी हक्रिपुरा के नेवा इलाके मे छुपा था जो लश्कर का गढ़ माना जाता है l इस अभियान का मुयावाना खुद उप महा निरीक्षक प्रकाश पानी कर रहे थे l जब जहा सेना पहुची तो उस को पत्थर का सामना करना पड़ा l उसके बाद सेना ने वह से सभी नागरिको को सुरक्षित निकला और आतंकी के ऊपर अपना शिकंजा कसा l 

अबू का पहचान कोई नहीं जानता था बस इतना ही पता था की उसका संबंध पाकिस्तानी आतंकी संगठन से है l इसके पहले वो 12 बार पुलिस के चुंगल से फरार भी हो चूका था l इसलिए इस बार पुलिस कोई भी रिश्क नहीं लेना चाहती थी l रात भर चले मुठभेड़ के बाद सेना ने अबू को मार गिराया l 

 

       

Comments are closed.