कर्नाटक अलग झंडा बनाने की तैयारी में, देश भर में विरोध l

बेंगलुरु: आज कर्नाटक सरकार ने एक नया राजनितिक दाव चलते हुए स्टेट फ्लैग की तैयारी शुरु कर दी है l कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 9 लोगो की एक कमिटी बनाई है जो झंडे का डिजाईन और क़ानूनी पक्ष तैयार करेगी l सरकार कर्नाटक को इस झंडा के जरिए खास पहचान दिलाना चाहती है l 
इस बात की खबर मिलते ही शिव सेना और बीजेपी ने इसका कड़ा विरोध किया है l अभी सिर्फ कश्मीर के पास ही खुद का अपना अलग झंडा है क्युकी कश्मीर को खास राज्य का दर्जा धारा 370 के तहत प्राप्त है l वही संविधान के जानकारों का कहना है की अलग से झंडे का संविधान मे कोई प्रावधान नहीं है l साथ ही केंद्रीय गृहमंत्रालय ने भी इस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है l  
 

Comments are closed.