कर्नाटक: 10 मई से 26 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

न्यूज़ डेस्क : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और कोरोना कर्फ्यू सफल नहीं रहा। इसलिए 10 मई की सुबह छह बजे से 24 मई की सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरा सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे। खाने-पीने की दुकानें, मीट की दुकानें और सब्जियों की दुकानों को सुबह छह से सुबह 10 बजे तक खुलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का यह फैसला अस्थायी है। मैं प्रवासी मजदूरों से अनुरोध करता हूं कि जहां हैं वहीं रहें। येदियुरप्पा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को सुबह 10 बजे के बाद निकलने की अनुमति नहीं होगी। मैंने पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का सुझाव दिया है। 

 

Comments are closed.