बेंगलुरु : कर्नाटक प्रीमियर लीग क्रिकेट के सातवें सत्र पर सट्टेबाजों की नजरें लगीं हई हैं। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि सट्टेबाजों ने दो खिलाड़ियों के साथ संपर्क किया था. हालांकि खिलाड़ियों ने सट्टेबाजों के साथ किसी भी तरह का भी समझौता करने से इंकार कर दिया और तत्काल इसकी सूचना एंटी करप्शन यूनिट को दी।
इसके बाद से ही एंटी करप्शन यूनिट की टीम जांच में लग गई है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राव ने कहा कि राजस्थान के कुछ लोगों ने लीग से जुड़े खिलाड़ियों से संपर्क किया था।
एंटी करप्शन यूनिट अभी इसकी जांच कर रही है. जांच की रिपोर्ट के बाद इस पर कोई एक्शन लिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक सट्टेबाजों ने हुबली टाइगर और बीजापुर बुल्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों से संपर्क किया था। इस मुकाबले के दौरान हुई कुछ घटनाओं से भी सट्टेबाजी का संदेह हुआ।
Comments are closed.