खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों अपने शो ‘डांस इंडिया डांस‘ को जज
करने के साथ-साथ लंदन मे अपने अन्य कामों के सिलसिले मे भी व्यस्त है , जिसके चलते
उनका मुबई से बाहर आना-जाना लगा रहता है।
इस शो को बेबो अपनी खूबसूरती, प्यारे कमेंट्स, बिना तैयारी की परफॉर्मेंस और करण वाही के साथ अपनी
नोकझोंक के साथ सभी को आकर्षित कर रही है । हालांकि इस सारी मस्ती और काम की व्यस्तता के बीच मम्मी खान यह भी सुनिश्चित करती है कि वो अपने लाड़ले तैमर से वीडियो चैट के जरिए जुड़ी रहे ।
हाल ही में डांस इडिया डांस के एक एपिसोड की शूटिग के दौरान, करीना को ब्रेक के
समय तैमूर को वीडियो कॉल करते हुए देखा अपनेे खाने के समय और
मेकअप के बीच समय निकालते करीना यह सुनिश्चित करती हैो
Comments are closed.