करण मेहरा उर्फ नैतिक स्‍टारप्‍लस के ‘एक भरम सर्वगुण संपन्‍न’ में श्रेणू पारीख के पिता की भूमिका निभायेंगे

न्यूज़ डेस्क : स्‍टारप्‍लस के ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ में नैतिक के रूप में लोकप्रियता हासिल करने वाले करण मेहरा दो सालों के बाद टेलीविजन के फिक्‍शन जोनर में वापसी कर रहे हैं। वह दीप्ति कालवानी के ‘एक भरम सर्वगुण संपन्‍न’ से वापसी करेंगे। करण, श्रेणू पारीख और टीना फिलिप के पिता की भूमिका निभायेंगे।

 

उन्‍होंने कहा, ‘’इस कहानी में अतीत की एक कहानी है और मैं फ्लैशबैक में नज़र आऊंगा। मुझे एक महीने में दो दिन शूटिंग करनी होगी और मुझे यह व्‍यवस्‍था अच्‍छी लगी। महीने में दो दिन मुझे काफी व्‍यवहारिक लगा ।‘

 

‘’मैं एक्टिंग को शौकिया तौर पर करना चाहता हूं, मजबूरी के रूप में नहीं। मैं एक नकारात्‍मक किरदार करना चाहता था और यह काफी मजेदार होगा। मैं अभिनय के अलग-अलग रूपों को आजमाना चाहता हूं। इंडस्‍ट्री के हिसाब से परिदृश्‍य काफी बदल गया है और इसमें एक छवि में बंधने जैसी बात नहीं है। एक अभिनेता के लिये यह अच्‍छी बात कि उनके पास काफी सारे विकल्‍प हैं।‘’

अरे वाह, 2 साल के बाद करण मेहरा को छोटे परदे पर देखने के लिये हम बेहद उत्‍साहित हैं।

 

Comments are closed.