क्रिश और सोनू सूद को लेकर कंगना ने कहा, ‘मैं खुलकर बोलती हूं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग बाते कर रहे हैं। मीडिया ट्रायल हो रहा है। यह सब मत करो, तुम मुझसे दूर आकर बात करो। पहले उन्हें लग रहा था कि फिल्म नहीं बन पाएगी, लेकिन अब बन गई है तो कह रहे हैं कि मेरी फिल्म है। फिल्म से सोनू सूद का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है तो उन्हें फिल्म की बात नहीं करनी चाहिए। ‘
परफेक्शन को लेकर कंगना ने कहा कि, मैं नहीं सोचती कि मैं एमएम या पर असर हूं। लेकिन कुछ करता हूं तो अच्छा ही करता हूं। अगर गले में कफ नहीं हो तो अच्छी स्पीकर भी हूं। पिछले कुछ साल अच्छा नहीं रहा। फिल्में नहीं चली और मणिकर्णिका को लेकर लोगों को बहुत परेशानी हुई। शूटिंग करते वक्त इंगारी होने पर 18 स्टिच आए थे तब बहुत मुश्किल भरा समय था। सब लोग एक साथ अटैक कर रहे थे।
मणिकर्णिका ‘के को-डायरेक्टर क्रिश ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा था कि,’ फिल्म 70% मेरी है। ‘ मैंने रिलीज होने तक चुप्प साधे रखा। मुझे पता नहीं था कि कंगना निर्देशन कर रही हैं। सोनू सूद के फिल्म छोड़ने के बाद मुझे इसका पता चला। कई लोगों ने मुझे सलाह दी कि फिल्म को मेरे हाथ से लिए जाने के बाद मुझे बोलना चाहिए लेकिन मुझे लगा कि मणिकर्णिका फिल्म मेरे बच्चे की तरह है। रिलीज होने से पहले मैंने चुप रहना ही बेहतर समझा। ‘
Comments are closed.