कमजोर मांग से उतरे सोना-चांदी

– सोना 30,650 रुप्ए प्रति दस ग्राम
– चांदी 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम

नई दिल्ली ।  परदेसी सराफा बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में रही कमजोरी के बीच स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से घरेलू सराफा बाजार में जहां सोने की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली वहीं हल्की मांग के चलते चांदी अपने सोमवार के स्तर पर बनी रही।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए फिसलकर 30,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। विदेशों में सोने में नरमी रही।

सोना हाजिर 3.15 डॉलर की गिरावट के साथ 1,218.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.80 डॉलर टूटकर 1,227.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.07 डॉलर उतरकर 15.40 डॉलर प्रति औंस रही।

बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि विभिन्न केंद्रीय बैंकों की बैठक से पहले निवेशक अभी सतर्कता बरत रहे हैं। इससे सोना दबाव में है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने के बावजूद सोने में गिरावट देखी गई है। आम तौर पर डॉलर और सोने का ग्राफ एक-दूसरे के विपरीत रहता है।

Comments are closed.