मुंबई : अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। खराब तिमाही नतीजों की आशंका के चलते बाजार में दबाव बना है। नेटफ्लिक्स, फेसबुक, अल्फाबेट और एप्पल की पिटाई हुई है।
अमेरिका में नए घरों की बिक्री 5.5 फीसदी घटी है और बॉन्ड यील्ड भी गिरी है। डाओ ने 2018 की सारी बढ़त गंवा दी है। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 608 अंक गिरकर 24,583.4 के स्तर पर बंद हुआ है।
नैस्डैक 329 अंक टूटकर 7,108.4 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 84.6 अंक से ज्यादा की कमजोरी के साथ 2,656 के स्तर पर बंद हुआ है।
Comments are closed.