कल्याण कृष्णमूर्ति संभालेंगे फ्लिपकार्ट के सीईओ का पद

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ बिन्नी बंसल के इस्तीफा के बाद अब कल्याण कृष्णमूर्ति कंपनी के सीईओ का पद संभालेंगे। अमेरिकी रिटेल कंपनी और फ्लिपकार्ट की नई पैतृक कंपनी वॉलमार्ट ने कहा कि अब इसमें मिंत्रा और जबांग को भी शामिल कर दिया गया है। मिंत्रा और जबांग के सीईओ अनंत नारायणन पद पर बने रहेंगे, लेकिन वह कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे। वहीं समीर निगम फोनपे के सीईओ बने रहेंगे।

कल्याण और समीर दोनों बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिन्नी इस्तीफे के बाद कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे या नहीं। जानकारी के अनुसार यह दूसरी बार है जब बंसल के खिलाफ इस तरह का मामला सामने आया है। पहला मामला तीन साल पहले सामने आया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उस समय उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई थी। बंसल के इस्तीफे के बाद फ्लिपकार्ट के विभिन्न विभागों के प्रमुख कारोबार और परिचालन से जुड़े सवालों और चिंताओं का जबाव देने के लिये अपनी टीमों के साथ जुड़ रहे हैं।

Comments are closed.