नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का एलान होने के बाद घमासान बढ़ता जा रहा है। ‘आप’ पर पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप भी लग रहे हैं। इस बीच टिकट के लिए पार्टी से जुड़े अन्य लोग भी अपनी दोवेदारी पेश करने लगे हैं। इस कड़ी में पहला नाम ‘आप’ कार्यकर्ता कलावती कोली का है। कलावती का कहना है कि ‘हमने कभी सुशील गुप्ता की शक्ल तक नहीं देखी, मुझे राज्यसभा का टिकट चाहिए, मैं लड़ना चाहती हूं।’ कलावती ने यहां तक कह दिया कि ‘क्या दलित होने की वजह से मुझे टिकट नहीं दिया गया है’।
दलित हूं, इसी वजह से टिकट नहीं मिला
कलावती यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि, ‘हमने पार्टी के लिए डंडे खाए, मेरी बेटी ने डंडे खाए और मेरी बेटी ने बलिदान भी दिया। ये गुप्ता हैं और मैं दलित हूं, इसी वजह से मुझे टिकट नहीं मिला, ये सब जाति का भेदभाव है। कलावती ने कहा कि जब मेरे घर आए थे तब मैं दलित नहीं थी मैं गरीबों के लिए काम करूंगी। कलावती कोली राज्यसभा टिकट की मांग को लेकर शुक्रवार को सीएम केजरीवाल के घर धरने पर भी बैठ गईं, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
कलावती के समर्थन में कपिल मिश्रा
राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद कपिल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि दलित परिवार से संबध रखने वाली कलावती के परिवार ने आंदोलन के लिए बलिदान भी दिया है। कपिल के मुताबिक आज कलावती कोली इसी मामले पर अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं थीं, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही सीएम केजरीवाल अपने घर से ‘भाग’ गए। कपिल ने ट्वीट कर कहा कि ‘तीन घंटे से, कलावती कोली जी बैठी हैं केजरीवाल के घर के बाहर फुटपाथ पर, दरवाजे बंद हैं, एक एक विधायक को कॉल कर रही हैं। शहीद संतोष कोली भी ऊपर से ये सब देख रही होगी। तुम्हारे पाप का घड़ा भरता जा रहा है घुँघरू सेठ।’
संतोष कोली की मौत
गौरतलब है कि कलावती की बेटी संतोष कोली भी ‘आप’ से जुड़ी थीं लेकिन एक सड़क हादसे के दौरान संतोष कोली की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। जिसके बाद वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने संतोष कोली के भाई धर्मेंद्र कोली को उम्मीदवार बनाया था। जिसमें वह चुनाव भी जीत गए थे। लेकिन वर्ष 2015 में पार्टी ने धर्मेंद्र का टिकट काट दिया था।
कलावती अपनी बेटी संतोष कोली की मौत के लिए अरविंद केजरीवाल को भी जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं। कलावती दिल्ली के सीमापुरी इलाके में पार्टी के लिए काम करती हैं। उनका कहना है कि, ‘मैं राज्यसभा का चुनाव लड़ना चाहती हूं, सुशील गुप्ता को केजरीवाल ने चुना है, हमने गुप्ता की शक्ल तक नहीं देखी है’।
ये हैं ‘आप’ के तीन नाम
यहां यह भी बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल की अगुवाई में पीएसी ने तीन लोगों को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।
Comments are closed.