जूनियर एथलीट ने कोच पर लगाया मारपीट और प्रताड़ना का आरोप

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में एक कोच पर एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र में रह रही राज्य स्तरीय डिस्कस थ्रोअर ने मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस महिला एथलीट ने प्रशिक्षक राजीव लोचन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और प्रशिक्षक से मामले पर स्पष्टीकरण की मांग की है।

जिस सेंटर के ट्रेनर पर आरोप लगे हैं वह सेंटर भागलपुर के राजकीय इंटर बालिका विद्यालय में संचालित है।
एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र में रहकर बालिकाएं एथलेटिक्स के गुर सिखती हैं।

इसी केन्द्र में रहने वाली आठवीं क्लास की छात्रा और राज्य स्तर की डिस्कस थ्रो की खिलाड़ी ने अपने प्रशिक्षक राजीव लोचन पर जबरन घरेलू काम कराने,

मसाज करने के लिए विवश करने और मारपीट के साथ भूखे रखकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में प्रशिक्षक राजीव लोचन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

Comments are closed.