ग्वालियर । मध्यप्रदेश के गुना से सेना भर्ती में शामिल होकर लौट रहे युवकों ने गुरुवार को इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में करीब चार घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कोच में मौजूद लड़कियों के साथ छेड़छाड़ भी की गई। यहां तक की करीब 30 बार चेन पुलिंग कर पथराव भी किया गया। रात को जैसे-तैसे ग्वालियर पहुंची ट्रेन में उत्पात मचा रहे युवकों पर आरपीएफ ने जमकर लाठियां भांजी। उत्पात और छेड़छाड़ के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। हंगामे के दौरान गोहद निवासी उदित पचौरी नामक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले जेएएच लाया गया। जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उदित भी सेना भर्ती रैली में शामिल होने गया था।
पत्थर कर रखे थे एकत्रित
गुना में सेना भर्ती से लौट रहे युवक जब इंदौर-चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस में सवार हुए तो वह पूरी तरह से हंगामे के मूड में थे। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि लड़कों ने ट्रैक से उठाकर पत्थर अपने पास रख लिए थे। ट्रेन के चलते ही युवकों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया, रिजर्वेशन कोच में बैठे यात्रियों के साथ जमकर अभद्रता की। रास्ते के स्टेशनों के साथ ही वहां से गुजर रही ट्रेनों पर पथराव भी किया गया।
उत्पाती युवकों से भिड़ी महिला, युवती को बचाया
एक लड़की गुना से सवार हुई थी, उस पर पहले तो उत्पाती दर्जनों युवक अश्लील फब्तियां कसते रहे और जब कोई नहीं बोला तो उसको छूने का प्रयास करने लगे। ट्रेन में मौजूद गार्डो से जब शिकायत की तो उन्होंने लड़की को ही समझाते हुए कहा कि आप शांत बैठ जाओ, यदि अभी हमने कुछ बोला तो और ज्यादा परेशान करेंगे। इसके बाद जब लड़की को रोते हुए एक महिला जूली वर्मा ने देखा तो अकेली ही युवकों से भिड़ गई। युवकों पर तमाचों की बौछार कर दी। इसके बाद बाकी लोगों ने भी विरोध किया तो युवक शांत हो गए।
News Source :- www.jagran.com
Comments are closed.