नई दिल्ली । जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की एक छात्रा ने जेएनयू के ही छात्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा जेएनयू परिसर में शिप्रा हॉस्टल में रहती है। छात्रा का आरोप है कि 10 अक्टूबर को डीन ऑफिस के सामने बुद्धा सिंह के नेतृत्व में हॉस्टल के मुद्दे पर प्रदर्शन चल रहा था। उस दौरान बुद्धा सिंह का एक दोस्त सबकी फोटो खींंच रहा था। खासकर लड़कियों की।
फेसबुक पर अपडेट किया घटनाक्रम
लड़कियों ने उससे फोटो डिलीट करने को कहा तो वह भाग गया। इस पर पीड़िता ने उस युवक का फोटो और पूरा घटनाक्रम अपने फेसबुक पेज पर अपडेट कर दिया। आरोप है कि उसी दिन शाम करीब सात बजे पीड़िता अपने कुछ दोस्तों के साथ साबरमती ढाबे पर चाय पी रही थी, तभी बुद्धा सिंह अपने कुछ एबीवीपी समर्थक दोस्तों के साथ आए और उस पर टिप्पणी करने लगे।
पुलिस थाने में की शिकायत
पीड़िता का एक दोस्त इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा तो बुद्धा ने उसका मोबाइल छीन लिया। उसने पीड़िता को धक्का दिया और गाली दी। इस पर पीड़िता ने जेएनयूएसयू पदाधिकारी गीता कुमारी को बुलाया। गीता ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और युवक का मोबाइल वापस दिलाया।
पीड़िता ने इसकी शिकायत जेएनयू के जीएसकैश से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने 28 अक्टूबर को वसंत कुंज दक्षिणी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.