नियंत्रण रेखा पर 150 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ की फिराक में

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 150 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं। इन  इलाकों में सेना के जवान हाई अलर्ट पर रखे गए हैं।
सेना सूत्रों ने बतया कि भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए एलओसी पार तकरीबन 160 आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं।  सेना का यह पूर्वानुमान है कि पाकिस्तानी सैनिक बर्फ से ढके इलाकों से और गैर पारंपरिक मार्गों से घुसपैठियों को घुसाने की कोशिश करेंगे।
इस बीच कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हंदवाड़ा के बाइपास इलाके में आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस यूनिट पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़  में एक आतंकवादी मारा गया। आतंकियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है।

Comments are closed.