नई दिल्ली : रिलायंस जिओ के कस्टमर्स को जिओ ने एक और अच्छी सौगात देने की घोषणा के है l जिओ अपने यूजर्स के लिए एक नया और किफायती प्लान ले कर आया है जो वापिस टेलिकॉम मार्केट मे हंगामा मचा देगा l
रिलायंस जिओ ने अपने इस प्लान को जिओ धन धना धन ऑफर के नाम से पेश किया है l यह पुराने प्लान से 90 रूपए महंगा है और यह सिर्फ प्राइम यूजर्स के लिए ही होगा lफिर भी यह मार्केट के अन्य कम्पनीज के प्लान से सस्ता है l
यह प्लान 399 रूपए का है और इस के वैधता 84 दिनों की होंगी यह प्रीपेड कस्टमर्स के लिए और पोस्ट पेड कस्टमर्स के लिए इस की वैधता 90 दिन होंगी l यह प्लान वर्तमान के प्लान जैसा ही है l इस मे रोज़ 1 GB डाटा, अनलिमिटेड कालिंग , रोमिंग फ्री, फ्री SMS की सुबिधा मिलेगी l
साथ ही पूरा 309 वाला प्लान भी रहेगा परन्तु उसकी वैधता घटाकर 56 दिनों की कर दि गई है l इस मे भी ग्राहक को वर्तमान जैसा ही सुबिधा मिलता रहेगा l कंपनी ने 309 से लेकर 999 का प्रीपेड और पोस्ट पेड प्लान को अपडेट किया है l
साथ ही एक प्लान 349 का भी लॉन्च किया गया है जिस मे यूजर को 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 20 GB डाटा मिलेगा, परन्तु इस के उसे की सीमा नहीं रहेगी यूजर जब चाहे जितना चाहे उसे कर सकता है उस के बाद 128 KBPS की स्पीड मिलेगी बाकी सभी सुविधा जैसे फ्री कॉल अन्य प्लान की तरह सामान रहेगा l
Comments are closed.