जिन्होंने एचएएल के लिए कुछ नहीं किया, वे ही अब बन रहे सबसे बड़े हिमायती : सीतारमन

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन आरोपों को निराधार बताया है, जिनमें कहा जा रहा है कि एनडीए सरकार ने राफेल सौदे में हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को नजरअंदाज करके देश के युवाओं से नौकरियां छीनी हैं।

उन्होंने कहा कांग्रेस ने कभी भी सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी को मजबूत करने का काम नहीं किया। उन्होंने कहा एचएएल पर बोलने के लिए आप खड़े हुए। यह कांग्रेस ही है जिसने एचएएल के लिए कुछ नहीं किया। ऊपर से आप आरोप लगा रहे हैं कि हमने एचएएल को नजरअंदाज कर नौकरियां छीनी हैं।

उन्होंने पूछा कि क्या आपने संप्रग सरकार के पहले के राफेल समझौते को पूरा किया? क्या आपने भारतीय वायुसेना और एचएएल का खयाल रखा?केन्द्रीय मंत्री ने ये बातें अरबों रुपए वाले राफेल लड़ाकू विमान सौदे में एचएएल की ‘‘उपेक्षा’’ को लेकर कांग्रेस द्वारा राजग सरकार को लगातार निशाना बनाए जाने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहीं।

सीतारमण ने संवाददाताओं को बताया कि यह भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार ही है जिसने एचएएल द्वारा निर्मित तेजस लड़ाकू विमान की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए।

Comments are closed.