अनंतपुर । आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में रविवार की रात एक झूला टूटने से उस पर पर बैठी 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। अनंतपुर जिले में लगे मेले में विशालकाय झूले की एक ट्रॉली का बोल्ट अचानक खुल गया और इसके बाद ट्रॉली बच्चों समेत ऊंचाई से जमीन पर आ गिरी। बच्ची की पहचान अम्रुता के रूप में हुई है।
वह स्थानीय जूनियर कॉलेज के ग्राउंड में लगे मेले में गई थी। घायलों को अनंतपुर के जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना को करीब से देखने वालों का कहना है कि उन्होंने देखा कि झूले की ट्रॉली का एक बोल्ट ढीला है। इस बारे में झूले के ऑपरेटर को सतर्क भी किया, लेकिन नशे में होने की वजह से उसने फौरी तौर पर कोई कदम नहीं उठाया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने झूले के ऑपरेटर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Comments are closed.