दिल्ली: बीजेपी ने आनेवाले विधान सभा चुनाव के लिए अभी से तैय्यारी शुरु कर दी है l अमित शाह ने आज गुजरात चुनाव की जिम्मेवारी वित मंत्री अरुण जेटली को दी है साथ ही उनके 5 और मंत्रियों को भी गुजरात मे लगाया है l वही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर को कर्नाटक चुनाव का प्रभार सौपा गया है l वही थावर चंद गहलोत को हिमांचल प्रदेश की जिम्मेवारी सौपी गई है l
गुजरात चुनाव के लिए जेटली के साथ नरेंद्र तोमर, निर्मला सीताराम, जीतेन्द्र सिंह और पीपी चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया है l बीजेपी गुजरात मे इस साल होने वाले चुनाव जो की बीजेपी के लिए हमेशा से प्रतिष्ठा की व्हुनव रहा है वह कोई भी चुक नहीं करना चाहती l वही हिमांचल और कर्नाटक मे कांग्रेस की सरकार है l बीजेपी इन दोनों राज्यों पर भी अपना कब्ज़ा करना चाहती है l
Related Posts
Comments are closed.