पुणे से सिंगापुर के लिए उड़ान शुरू करेगी जेट एयरवेज

मुंबई। विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने पुणे से सिंगापुर के लिए नई सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि बढ़ती मांग के मद्देनजर दिसंबर में वह घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 18 दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। इसमें 14 नई उड़ानें मुंबई और दिल्ली से आसियान तथा खाड़ी के देशों के लिए होंगी। पुणे-सिंगापुर उड़ान 01 दिसंबर से शुरू होगी।

इसके अलावा दिसंबर में ही वह बैंकॉक, काठमांडू, दोहा और दुबई के लिए भी अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएगी। दिल्ली-सिंगापुर, मुंबई-सिंगापुर और बैंकॉक-दिल्ली मार्गों पर तीसरी दैनिक उड़ानें शुरू होंगी। मुंबई और दिल्ली से दोहा के लिए दूसरी दैनिक उड़ानें भी दिसंबर में शुरू की जाएगी। दिल्ली और काठमांडू के बीच चौथी दैनिक उड़ानें शुरू करने की भी उसने घोषणा की है। दिसंबर में मुंबई-अमृतसर, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-बड़ौदा, बेंगलुरु-बड़ौदा, मुंबई-गुवाहाटी, मुंबई-पटना और दिल्ली-जोधपुर मार्गों पर भी जेट एयरवेज उड़ान शुरू करेगी।

Comments are closed.